Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - @चंद्रयान

@चंद्रयान

दिल चाहता है,
झूम झूम के नाचूं, गाउं,

चंद्रयान के सफल अभियान पर,
दिल से खुशियां मनाऊं,

जो कहते थे, क्या हो तुम,

जो कहते थे,
हमेशा हमसे पीछे हो तुम,

उनको सीना ठोक बतलाऊं,

नहीं किसी से कम हैं हम,
जोर जोर से ये चिल्लाऊं,

दिल चाहता है,

तिरंगे के रंग में,

सारी दुनिया रंगती जाऊं।।


प्रियंका वर्मा
23/8/23

   8
3 Comments

खूबसूरत भाव और अभिव्यक्ति

Reply

Reena yadav

24-Aug-2023 06:25 AM

👍👍

Reply

Abhinav ji

23-Aug-2023 11:45 PM

Nice

Reply